- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चोटिल खिलाडिय़ों की परेशानी से जूझ रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम के 9 खिलाडिय़ों को चोट का सामना करना पड़ चुका है।
इनमें से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में सीरीज का अन्तिम मैच शुरू होगा। इस मैच से पहले भारत के चोटिल खिलाडिय़ों को देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने चुटकी ली हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि इतने सब प्लेयर चोटिल हैं, 11 ना हो रहे तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं, क्वारंटीन देख लेंगे।
पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने इस ट्वीट को बीसीसीआई को टैग किया है। गौरतलब है कि वीरेन्द्र सहवाग भारतीय टीम की ओर से दो तिहरे शतक लगा चुके हैं। उनकी गिनती दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में होती हैं।