कोहली को चुकता करने के लिए बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी : Aaron Fitch

Samachar Jagat | Monday, 19 Sep 2022 03:20:15 PM
Will need a man of great courage to square off Kohli: Fitch

आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिच ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी और भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना 'हास्यास्पद’ होगा। कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था। फिच ने भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ''विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं।’’

उन्होंने कहा, ''विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं।’’ फिच ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। यह हास्यास्पद है।’’ फिच ने खराब फॉर्म के कारण हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस श्रृंखला में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी। उन्होंने कहा, ''एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से भिन्न हैं। वे खेल के दो भिन्न प्रारूप हैं।’’

आस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस श्रृंखला में उतरेगा। वहां परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी। आस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा। फिच ने कहा, ''हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी। हमने कल यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है।’’ उन्होंने कहा, ''मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.