खेल डेस्क। कप्तान अजिंक्या रहाणे (112) और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय टीम ने मेलबर्न में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त ली है।

चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम की यह बढ़त जीत की ओर इशारा कर रही है।
आंकड़ों के हिसाब से पहली पारी में 100 से ज्यादा रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया को केवल एक बार टेस्ट क्रिकेट में हार झेलनी पड़ी है। उसे 2015 में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 192 रन की बढ़त बावजूद 63 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
वहीं भारतीय टीम को पहली पारी में बढ़त लेने के बाद लगातार दो टेस्ट मैचों में शिकस्त का सामना भी नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम एडिलेड में पहली पारी में बढ़त लेने के बाद मैच गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलर्बन टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।