UP विस चुनाव: आजादी के बाद यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 08:32:20 AM
UP will build complete majority: Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। परिणामों में यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। यहां बीजेपी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है। यूपी में बीजेपी को 324, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 55,बसपा को 19 और अन्य को 5 सीटे मिली है।

मोदी ने यूपी में जीत के बाद पांचों राज्यों की जनता का आभार व्यक्त किया है, अखिलेश यादव ने भी हार के बाद कहा की हम अपनी हार स्वीकार करते है और हर सीट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मायावती भी सामने आई और हार का ठिकरा इवीएम के और बीजेपी के माथे फोड़ दिया। 

यूपी की 403 सीटों के रूझान

PARTY LEAD WON   403/403
BJP 0 324
SP+CONG 0 55
BSP 0 19
OTHERS 0 5

 

# बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं।

# 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार उसे 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।

# राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को 1991 में 221 सीटें मिलीं और कल्याण सिंह की अगुआई में सरकार बनी।

# वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी। इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है।

# 1980 में यूपी में असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। अब 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलती दिख रही हैं।

# PM मोदी का ट्वीट:

# काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं।

# काशी के लोगों को शत-शत नमन। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है।

# पूरे देश का गरीब नरेंद्र मोदीजी के साथ जुड़ा, मैंने अपने पूरे कैंपेन में उनके लिए अटूट श्रद्धा का अनुभव किया' - अमित शाह 

# अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बोले अमित शाह: 'हमारे घोषणा पत्र में इसके बारे में स्पष्ट तौर पर लिखा है'

# अमरोहा विधनासभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार को बम्पर जीत मिली

# सपा के बड़े नेता जगराम सिंह को पराजित कर दिया है

#  इतना ही नहीं मथुरा-छाता से सपा-कांग्रेस गठबंधन के अतुल सिसौदिया हार चुके हैं

# दिल्ली में BJP HQ पहुंचे अमित शाह: फूलों की बारिश कर रहे हैं सपोटर्स, होली के जश्न का माहौल बना

# वाराणसी: सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा,वाराणसी की आठों सीटें बीजेपी ने जीतीं।

# इटावा जसवंत नगर सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव जीते, जनता को दी बधाई,हार की पार्टी करेगी समीक्षा

# लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से बीजेपी की स्वाति‍ सिंह वि‍जयी घोषि‍त हुईं। उन्होंने अखिलेश यादव के भाई अनुराग यादव को हराया।

# नोएडा से राज‍नाथ सिंह के बेटे और बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह विजयी घोषित किए गए। 

# 'जिन बड़े नेताओं ने चुनाव लड़वाया और लड़ा, हार की जिम्मेदारी उन पर आनी चाहिए, न कि राहुल गांधी पर अमृता धवन

# कुंडा सीट से राजा भइया जीते, उन्होंने बीजेपी के जानकी शरण को एक लाख से अधिक वोटों से हराया।

# यूपी के नतीजों पर मायावती का बयान

# इवीएम ने बीजेपी के अलावा किसी के वोट स्वीकार नहीं किए 

# ये नतीजे किसी के गले नहीं उतर रहे-मायावती

# वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से बीजेपी जीती

# जिस डाल पर बैठे हैं उसी पेड़ को काटने का काम कर रहे हैं शिवपाल-रणदीप सुरजेवाला

# मुलायम और शिवपाल की फोन पर बात हुई, पार्टी की हार को लेकर चर्चा

# शामली थाना भवन विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश राणा जीते। उन्होंने बसपा के अब्दुल वारिश को 16708 वोट से हराया।

# सपा कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी की।

# शिवपाल यादव के घर के बाहर अखिलेश विरोधी नारे लगे।

# केंद्रीय मंत्री स्मृति‍ ईरानी ने कहा- यह मोदी जी के लीडरशिप और अमित शाह जी के हार्डवर्क की जीत है। इस रिजल्ट ने धर्म, जाति, संप्रदाय आदि के बंधन को तोड़ दिया है।

# अमित शाह ने Tweet कर दी बधाई - 'यह प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विहीन शासन और गरीब कल्याणकारी नीतियों की जीत है।'

# ये मोदी का मैजिक है, वो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं: BJP की जीत पर बोले मप्र के CM शिवराज

# उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ से भाजपा के मनीष अनुरागी विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने न‍िकटतम प्रतिद्वंदी ज्ञानदीन को हराया।

# इलाहाबाद की करछना सीट से सपा के उज्ज्वल रमण सिंह 9000 वोटों से जीते। इसके साथ ही सपा का खाता खुला।

# आज ही BJP कार्यकर्ताओं से मिलेंगे PM मोदी और अमित शाह, शाम 4:30 बजे दिल्ली पार्टी ऑफिस में पहुंचने का कार्यक्रम 

# यूपी में बीजेपी की जीत के रुझान पर पार्टी के स्टेट प्रेस‍िडेंट केशव प्रसाद मौर्य ने वर्कर्स के साथ खेली होली।

# अखिलेश यादव आज शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

#शिवपाल यादव का आया बयान कहा अखिलेश के घमंड की हुई हार, मेरा और नेताजी का किया अपमान

#अधूरा था सपा और कांगेस का गठबंधन-शरद यादव

# यूपी में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर ने कहा की इवीएम में गड़बड़ी और धनबल के आधार पर बीजेपी ने जीता चुनाव 

# मुलायम की बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से सपा कैंडि‍डेट हैं। वे मतगणना स्थल के बाहर पार्टी वर्कर्स से मिलीं और कहा- आप सब लोगों ने बहुत मेहनत की है, परिणाम अच्छे आ रहे हैं, जो होगा देखा जाएगा। 

# गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों में से 36 पर बीजेपी आगे।

# UP से पहला नतीजा: मुस्लिम बहुल सीट देवबंद से जीती BJP, कुंवर ब्रिजेश सिंह ने BSP के माजिद अली को हराया।

# गोण्डा में सातों विधानसभा क्षेत्रों में काउंटिंग की रुझान में भाजपा आगे। यहां के तरबगंज से सपा के मंत्री पंडित सिंह से बीजेपी के प्रेम नारायण पांडेय 8942 वोटों से आगे चल रहे हैं।

# यूपी विधानसभा इलेक्शन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा- जनता के नि‍र्णय का स्वागत करते हैं। इसमें विकास की हार और वोट बैंक पॉलि‍टि‍क्स की जीत हुई है।

# 1991 के बाद भाजपा को यूपी में मिलेगा पूर्ण बहुमत

# कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए

# बीजेपी की जीत के रुझान पर यूपी में जगह-जगह पार्टी वर्कर्स मना रहे जश्न

# गाजियाबाद और नोएडा की कुल 8 सीटों पर बीजेपी आगे है।

# नोएडा में राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह 15766 वोटों आगे चल रहे हैं।

# लखनऊ कैंट सीट से रीता बहुगुणा जोशी आगे, मुलायम की बहू अपर्णा पीछे

# यूपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा यह मोदी और अमित शाह की जीत है।

# अखिलेश और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा की भुआ और भतीजे ने प्रदेश को खूब लूटा है।

# सीएम पद के लिए कहा संसदीय दल और विधायक दल करेगा चुनाव

# योगी आदित्य नाथ ने कहा सपा और कांग्रेस के गठबंधन को जनता ने नकरा है।

# आदित्य नाथ ने कहा सप और कांग्रेस प्रदेश और देश के लिए किसी काम के नहीं, प्रदेश में सुशासन की स्थापना होगी

# अमेठी विधानसभा में अब तक  सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति.2750, कांग्रेस की अमिता सिंह 964, बीजेपी की गरिमा सिंह को 2603 और बसपा के रामजी मौर्य राहुल को 1099 वोट म‍िले।

# अखिलेश यादव के भाई अनुराग यादव सरोजनी नगर में चल रहे आगे,बीजेपी की स्वाती सिंह तीसरे नम्बर पर

# लखनऊ के बीजेपी दफ्फर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे है और मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे है।

# वाराणसी के बीजेपी दफ्तर में भी बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न

# गाजियाबाद साहिबाबाद विधानसभा से बीजेपी के सुनील शर्मा पहले राउंड में कांग्रेस के अमरपाल शर्मा से 3000 वोट से आगे।

# शिवपाल यादव जसवंतनगर में पीछे चल रहे हैं।

# बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से बीजेपी से सतेंद्र आगे, वहीं बागपत की बड़ौत विधानसभा सीट से भी बीजेपी से कृष्णपाल मलिक आगे।

# दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

# एसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा

# आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह स्वार सीट से पीछे चल रहे हैं।

# मऊ से मुख्तार अंसारी अब तीसरे नंबर पर हैं। वहां सपा कैैंडिडेंट आगे हैं।

# महराजगंज के नौतनवां सीट से नि‍र्दलीय अमनमणि त्र‍िपाठी आगे चल रहे हैं।

#आगरा में खेरागढ़ सीट पर भाजपा के महेश गोयल आगे।

# बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा है की बीजेपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, साथ ही उन्होंने सीएम पद दावेदार वाले सवाल पर कहा की परिणामों के बाद नाम की घोषणा होगी।

# साझी महाराज ने कहा की संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा

# लखनऊ बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

# इलाहाबाद के कोरांव सीट से बीजेपी कैंडि‍डेट राजमणि कोल आगे चल रहे हैं। 

# कैंप‍ियरगंज से बीजेपी के फतेह बहादुर स‍िंह आगे चल रहे हैं।

# पडरौना से बीजेपी कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्या, अमेठी से  गायत्री प्रसाद प्रजापति, हरदोई से नतिनि अग्रवाल आगे चल रहे हैं। 

# लखनऊ से बीजेपी कैंडडिेट स्वाति सिंह पीछे चल रही हैं।

# मथुरा से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं।

# डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल-गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण सीट से व‍िप‍िन स‍ि‍ंंह आगे चल रहे हैं। दोनों बीजेपी कैंड‍िडेट हैं।

#नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे जेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं।

#यूपी- 66 सीटों पर आए रूझान, 

#बीजेपी 36, सपा-कांग्रेस 16, बीएसपी 8, अन्य 5

# रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यूपी में बीजेपी ही सरकार बनाएगी, हमारी पूर्ण बहुमत से एक भी सीट कम नहीं आने वाली है। 

# रामपुर से आजम खान पीछे चल रहे हैं, वाराणसी से अजय राय पीछे चल रहे हैैं, सुरेेेेश राणा आगे चल रहेे हैं।

# शिवपाल यादव ने कहा-काउंटिंग का इंतजार करो, हमारी बड़ी जीत होनी है।

# 5 राज्यों की 690 सीटों पर काउंटिंग शुरू सबसे पहले गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट, कुछ ही देर में मिलेंगे रुझान

# अखिलेश यादव आज मुकद्दर के सिकंदर बनकर उभरेंगे: नावेद सिद्दीकी

# यूपी: 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे

# सपा-कांग्रेस गठबंधन की आज जीत होगी और हम सीएम के खिलाफ साजिश का खुलासा करेंगे: राजेंद्र चौधरी



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.