हिसार। हिसार के गांव बालक के पास अहिसार के गांव बालक के पास असपताल जा रही एंबुलेंस सडक़ के डिवाइडर से टकरा गयी जिससे एंबुलेंस पर सवार एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।सपताल जा रही एंबुलेंस सडक़ के डिवाइडर से टकरा गयी जिससे एंबुलेंस पर सवार एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
गुरुवार को पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ड्राइवर चैन सिंह, रामरती और उसकी मां माया के रूप में हुई है। रामरती के पिता के मुताबिक वह गर्भवती थी और प्रसूति के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रही थी। हादसे में रामरती का पति और एक ग्रामीण घायल हो गए। -(एजेंसी)