अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सूर्य नगर मोड़ के समीप स्कूटी के ट्रक की चपेट में आने से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मोड़ के समीप मेसी ट्रेक्टर कंपनी के सामने ने ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक की पहचान अलवर के काला कुआं निवासी रमेश (58) के रूप में की गई है। रमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। एजेंसी