श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्लि-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस नई रेल सेवा का शुभारंभ

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 05:44:46 AM
Fellow-Tiruchciraplli-Ganganagar Ganganagar Express launched new rail service

जयपुर। श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्लि-श्रीगंगानगर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस नई रेलसेवा का आज शुभारंभ हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर इस रेल सेवा का शुभारंभ किया।

जैन ने बताया कि यह हमसफर रेलसेवा जीपीएस आधारित सूचना डिस्पले बोर्ड, प्रत्येक कोच में मनमोहक वातावरण के लिए परफ्यूम खुशबू की प्रणाली, यात्रियों की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, आग एवं धुंआ का पता लगाने के लिये प्रत्येक कोच में संसूचन प्रणाली, प्रत्येक यात्री के लिये मोबाइल एवं लेपटाप चार्जिग सुविधा, पावर कार में अग्नि अवरोधक प्रणाली, मिनी पैन्ट्री कार, आरामदायक सीटें, अत्याधुनिक एवं आकर्षक बायो-टॉयलेट, ब्रेल लिपि युक्त बोर्ड तथा आकर्षक एव अग्निरोधक पर्दो से सुसज्जित है। 

उन्होंने बताया कि इस गाडी का दो मार्च से नियमित संचालन प्रारम्भ होगा। गाडी संख्या 14716, तिरूच्चिरापल्लि-श्रीगंगानगर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दो मार्च को प्रत्येक गुरूवार को तिरूच्चिरापल्लि से रात साढे 11.30 बजे रवाना होकर रविवार अपराह्न 03.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 14715, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्लि साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस सात मार्च से प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से देर रात 00.25 बजे रवाना होकर गुरूवार को अपराह्न डेढ बजे तिरूच्चिरापल्लि पहुंचेगी। इसमें 16 थर्ड एसी, 01 रसोईयान तथा 02 पॉवर कार सहित कुल 19 डिब्बें होगें।

यह गाडी वाया बीकानेर, जोधपुर, अहमदाबाद, पुणे, मिरज, हुबली एवं सलेम होती हुई संचालित की जायेगी। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.