सुरेन्द्रनगर। गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के मालवन क्षेत्र में मंगलवार को दो बसों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस उप निरीक्षक वी बी कडोतरा ने बताया कि वीरमगाम-ध्रांगधा राजमार्ग पर तडक़े अखियाणा गांव के निकट अहमदाबाद से कच्छ की ओर जा रही निजी लग्जरी बस बेकाबू होकर झालोद-मोरबी-टंकार मार्ग पर सरकारी राज्य परिवहन की बस को पीछे से टकरा गयी।
हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है।
एजेंसी