Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventuresसहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मिर्जापुर थाना पुलिस और अभिसूचना इकाई की एक संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि ये बदमाश रात में सड़कों पर खड़ी गाडियों को अपना निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों में साजिद, सोनू, शोएब, अमनप्रीत, बलजीत सिंह, राकेश और रजाउरहमान शामिल हैं।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 16 हजार रुपए की नकदी, चोरी का एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किये है। -(एजेंसी)
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures