कानपुुर रेल हादसा, घायलों की सूची जारी, राजस्थान के कई पैसेजंर भी घायल

Samachar Jagat | Wednesday, 28 Dec 2016 10:48:01 AM
rajasthan passengers wounded in kanpur train incident

जयपुर । कानपुर के पास बुधवार सुबह हुई रेलदुर्घटना में दो की मौत हो गई है। जबकि राजस्थान के कई यात्री घायल हुए है। रेलवे की ओर जारी पहली सूची में रास्थान की दो महिलाए और दो पुरूष घायलो में नाम शामिल है। 

भीलवाडा 75 वर्षीय की रंजना देवी पत्नी भंवरलाल सुभाष नगर भीलवाडा , 23 वर्ष शीला पत्नी राजेश डूगंरपुर ,महेश कुमार 60 साल पिता का नाम भंवर लाल जैन,भीलवाडा 57 वर्षिय नागरमल पुत्र मालाराम नवलगढ का नाम भी शामिल है। यात्रियों की जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेल्वे ने  हैल्पइस ट्रेन में अजमेर और जयपुर के नम्बर जारी किए है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में अजमेर के यात्रियों की संख्या 457 और जयपुर के यात्रियों की संख्या 527 थी। ऐसे में यात्रियों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। जयपुर और अजमेर रेल मंडल ने इस हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

अजमेर- 0145-2429642, 0145-2421187, जयपुर- 0141-2201043, मुगलसराय- 05412 251258, 254145, रेलवे-025-73677, कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018, इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353, टूंडला- 05612-220338, 220339, अलीगढ़- 0571-2404056, 2404055 लाइन नम्बरों को जारी किया गया है कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018 इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353 टुंडला- 05612-220338

रूरा में शियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त में अब तक रेलवे ने 15 घायलों की सूची जारी की है। इनमें  झारखंड,कानपुर ,पश्चिम बंगाल के यात्रियों के नाम शामिल है। इस बीच रेलवे का दावा है कि सभी यात्रियों को बोगियों से बाहर निकाल लिया गया है। यात्रियों को बस के माध्यम से टूंडला भेजा गया हैं।



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.