एंटरटेनमेंट डेस्क। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 मे इस बार कॉमनर टीम में से एक सब्यसाची सतपथी भी थे। जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। शो में सब्यसाची सैबी के नाम से लोकप्रिय हुए। बिग बॉस शो के बाद सब्यसाची को देशभर में जाना जाने लगा। आपको बता दें कि सब्यसाची के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा हैं।

मल्लिका शेरावत का चौंकाने वाला खुलासा, अभिनेता कहते थे-तुम मेरे साथ क्यूं नहीं कर सकती ये काम
जी हैं खबरों की मानें तो सब्यसाची अपकमिंग वेब सीरिज में में नजर आएंगे। ड्रॉइंग द लाइन नाम की इस वेब सीरीज में सब्यसाची गे का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस नए शो के बारे में बात करें तो शो की कहानी दो गे लड़कों पर आधारित होगी। जिनमें से एक समाज के बारे में सोचकर लड़की से शादी कर लेता है, और जिंदगी में आगे बढ़ जाता हैं।
इस वेब सीरीज में सब्यसाची समीर के रोल में नजर आएंगे। शो में उनके अपोजिट सौम्या बनर्जी नजर आएगे जो उनके लवर का किरदार निभाएंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद ये उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट ही जिसके जरिए वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

सितंबर से 'सैल्यूट' की शूटिंग शुरू करेंगे शाहरूख खान, लीड रोल में नजर आ सकती है करीना कपूर खान!
बताते चलें कि सब्यसाची बिग बॉस में लंबी पारी तो नहीं खेल पाए थे लेकिन जितने दिन घर में बने रहे उन्होंने अपनी छवि से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यही वजह है कि उन्हें अपने अच्छे स्वभाव, भाव भंगिमाओं की वजह से पर्दे पर आने का मौका मिला।
Source Google
Shocking! हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही है एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, ट्विटर पर दी जानकारी न्यूयार्क में चल रहा है इलाज
Gul Makai motion poster Out: संघर्ष भरी जिंदगी बयां करेगी मलाला यूसुफजई की बायोपिक फिल्म