इस दिवाली कुछ यूं करे कालीन की सफाई जाने, टिप्स

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Oct 2016 09:46:03 AM
carpet cleaning tips

घर की सजावट और जरूरत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गलीचे और कालीन को साफ रखना एक बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों की मानें तो इसे लंबे समय तक ठीक ढंग से रखने के लिए साफ रखे जाना जरूरी है।अपने घर को नया लुक देने के लिए उसमें तरह तरह के बदलाव किए जाते है और मार्किट से कुछ एेसी चीजों को खरीद कर लाते है जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है उन्हीं में से एक है घर की सुंदरता को बढाने वाले कारपेट जिसे कालीन भी कहते है परंतु कई लोगों के मन में इसकी साफ – सफाई को लेकर काफी बातें चलती रहती है लेकिन इन टिप्स की मदद से आप घर पर ही इनकी सफाई कर सकती है।


- वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल : अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो हफ्ते में एक बार कालीन को जरुर साफ कर लें जिससे उस पर ज्यादा मिट्टी नहीं जमेंगी और साथ ही धोने में आसानी होगी।

- सुखाएं कुछ एेसे: कालीन को धोने के बाद कभी भी निचोड़ने का प्रयास न करें एेसा करने से कालीन खराब होने का खतरा रहता है ,उसें सिर्फ किसी तार पर सूखने के लिए लटका दें और हल्के हाथों से पानी निकाल दें ।

- धोने से पहले : कालीन को धोने से पहले उस पर जमी हुई सारी धूल मिट्टी को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें और बाद में इसको पानी में शैंपू डालकर भिगो दें जिससे सारी मिट्टी निकल जाएगी और शैंपू से ही इसको साफ कर लें ।

- ड्राई क्लीन : अगर आप घर पर कालीन नहीं धो सकती तो आप किसी ड्राई क्लीन वाले की सहायता ले सकती है जो आपके घर पर आकर उसे धो सकें और कालीन जल्दी खराब भी नहीं होगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.