चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहे एक विमान को चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतार लिया गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 165 लोग सवार थे। हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि सोमवार को चेन्नई के उड़ान क्षेत्र से गुजर रहे सिंगापुर के विमान के चालक दल ने कार्गो से संदिग्ध धुआं निकलने के कारण आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी।
सूत्रों के मुताबिक विमान को उतरने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन जांच में कोई धुआं निकलना नहीं पाया गया। विमान के सात चालक दल के सदस्यों तथा 165 यात्रियों को विभिन्न होटलों में ठहराया गया है। एयरलाइंस के कर्मचारी विमान की जांच कर रहे है। विमान के शाम को सिंगापुर के लिए प्रस्थान की संभावना है। एजेंसी