इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित पहला वनडे 44 रन से जीता

Samachar Jagat | Thursday, 25 Aug 2016 01:19:34 PM
England won by 44 runs in the rain-affected first ODI

साउथम्पटन ।  इंग्लैंड ने जेसन रॉय की तेजी से खेल गयी पारी की बदौलत यहां पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 44 रन से जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़े : ओलंपिक में खेल संघों के साथ हुई धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार

सर्रे के सलामी बल्लेबाज रॉय ने तेजी से 65 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड कल जीत के शुरूआती 261 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ा। लेकिन बारिश के कारण तीसरी और अंतिम बाधा के बाद अपंायरों ने इस दिन-रात्रि मुकाबले को आगे नहीं खेलने का फैसला किया और तब इंग्लैंड को जीत के लिये 34.3 ओवर में 151 रन चाहिए थे और उसने इतने ओवर में 194 रन बना लिये थे। रॉय और जो रूट 61 के साथ दूसरे विकेट के लिये 14 ओवर में 89 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया। रॉय ने 56 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 65 रन बनाये जबकि रूट ने 72 गेंद का सामना कर अपनी पारी में छह चौके जड़े।  इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन नाबाद 33 और बेन स्टोक्स नाबाद 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

यह भी पढ़े : लेवर कप में जोड़ी बनाकर खेलेंगे फेडरर-नडाल

इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर छह विकेट पर 260 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान अजहर अली 82 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सरफराज अहमद ने 55 और बाबर आजम ने 40 रन बनाये। पाकिस्तानी टीम 35 ओवर के बाद 173 रन पर तीन विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन तभी उसने अजहर का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बारिश से खेल रूक गया और उनकी रन बनाने की लय टूट गयी। 
(एजेंसी )



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.