कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुश्री बनर्जी ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘गरीबों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का आज ही के दिन 1997 में निधन हुआ था। उन्हें श्रद्धांजलि।
उनकी याद में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ दिवस घोषित किया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘इस दिन 2016 में मदर टेरेसा को आधिकारिक रूप से वेटिकन द्वारा कलकत्ता का संत घोषित किया गया था।
मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निमंत्रण पर वेटिकन सिटी में उपस्थित होने और इस समारोह में भाग लेने के लिए मुझे सम्मानित किया गया। सात अक्टूबर 1950 को मदर टेरेसा को ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ को शुरू करने के लिए पवित्र पादरी से अनुमति मिली। इस मिशनरीज का प्राथमिक कार्य उन लोगों की प्यार से उनकी देखभाल करना था जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता।-(एजेंसी)