टेक डेस्क। अगर इन दिनों Xiaomi के स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे है तो यह अच्छा मौका है। Xiaomi हर वीक अपने स्मार्टफोन के लिए फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है। इससे ग्राहकों को शाओमी के नए फोन खरीदने का चांस मिलता है। आज यानि 6 अगस्त को एक बार फिर से शाओमी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन रेडमी 5ए की फ्लैश सेल का आयोजन किया जा रहा है। आज यानि गुरूवार को फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मीडॉटकॉम पर Xiaomi Redmi 5A के लिए फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी।

इस सेल में Xiaomi Redmi 5A के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर आयोजित की जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड, ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर वेरियंट में लॉन्च किया था।
कीमत और ऑफर- Xiaomi Redmi 5A के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए है। अगर आज ग्राहक इस फोन फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो ऐक्सिस बैंक बज़ कार्ड्स के साथ ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फ्लैश सेल में यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं।

Xiaomi Redmi 5A स्पेसिफिकेशन्स- इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। यह फोन ऐंड्रॉयड नूगा बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ग्राहकों को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।