भोपाल। भोपाल से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव में पिछले 50 सालों में किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है। दरअसल गांव की सीमा से बाहर एक कमरा बनवाया गया है जहंा गांव की गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देती हैं क्योंकि ग्रामीणोंकी ये मान्यता है कि गांव की सीमा के अंदर अगर बच्चा पैदा होगा तब उसकी मौत हो जाएगी या वह दिव्यांग हो जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि किसी जमाने में यहंा श्यामजी का मंदिर था, उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं का प्रसव गांव के बाहर कराने का आदेश दिया था। वहीं गांव के 50 वर्षीय सरपंच का कहना है कि उन्होंने इतने वर्षों में किसी भी बच्चे का जन्म गांव में होने की खबर न तो सुना है और न देखा।