बजाज की ये बाइक्स 2017 में देगीं दस्तक

Samachar Jagat | Monday, 02 Jan 2017 02:02:22 PM
These Bajaj bikes launch in 2017

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज इस साल अपनी कई दमदार बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश करनें जा रहा है। यहां हम आपके लिए लेकर आए है वो बाइक्स जो 2017-18 में बजाज करेगी लॉन्च। तो आइए एक नजर डालते है इन बाइक्स पर।

स्टंट्स लवर्स के लिए कावासाकी की ये डर्ट बाइक्स है बेहतरीन

Bajaj Pulsar 200 NS Fi

कुछ दिनों पहले ही बजाज नें अपनी इस दमदार बाइक सो तुर्की में आयोजित हुए डीलर मीट में शोकेस किया था। कंपनी नें इस बाइक को 199.5सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस किया है। जो कि 23 बीएचपी पावर के साथ ही 18.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। इसका दमदार इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है।

Bajaj Pulsar RS400

बजाज डोमिनार400 को पेश करनें के बाद बजाज फिर 400के परिवार में एक ओर सदस्य को शामिल करनें की योजना पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही पल्सर आरएस400 को पेश करेगी। गौरतलब है कि कंपनी नें अपनी इस बाइक बजाज पल्सर आरएस400 को 2014 में आयोजित हुए दिल्ली मोटर शो में शोकेस की गई थी। कंपनी की इस बाइक को 375 सीसी लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजन के साथ लैस किया गया है। इसके दमदार इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

2016 में इन बाइक्स ने मचाई धूम

Bajaj Pulsar 160 NS

पल्सर 200सीसी के अलावा कंपनी नें 160सीसी वर्जन को भी तुर्की डीलर मीट में शोकेस किया था। कंपनी 160एनएस को एक बेहद शानदार और नए लुक के साथ पेश करनें वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसमें एक मस्क्युलर फ्यूट टैंक जैसे बदलाव को कर रही है। जो इसे बेहद दमदार बनाता है।

Bajaj Avenger 400

एवेंजर सीरीज को मिली बड़ी सफलता के चलते कंपनी नें इसके पुणे स्थित उत्पादन प्लांट में अपनी नई एवेंजर बाइक 400सीसी को एक नया रुप दे रही है। कंपनी की इस बाइक में 375 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है। इसका दमदार इंजन 43 बीएचपी पावर के साथ ही 35एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी इस बाइक को 2017 में पेश कर सकती है।

2016 में इन सेक्सी कारों नें बनाया सबको अपना दिवाना

क्या आपके स्मार्टफोन में भी है ये एप्स तो हो जाइए सावधान

इंडियन आर्मी में जल्द शामिल होगीं टाटा मोटर्स की ये गाड़ीयां

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.