जेएलआर की बिक्री में दो प्रतिशत वृद्धि

Samachar Jagat | Thursday, 08 Dec 2016 03:11:35 PM
Two percent increase In JLR sales

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर जेएलआर की बिक्री में वृध्दि देखनें को मिली है। कंपनी की नवंबर में खुदरा बिक्री दो प्रतिशत बढक़र 47,588 वाहन रही है। जेएलआर समूह के बिक्री परिचालन निदेशक एंडी गौस ने एक बयान में कहा कि इतने प्रतिस्पर्धी माहौल में भी हमने चीन में वृद्धि दर्ज की है और यह काफी अच्छी रही है।

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 1.82 प्रतिशत वृद्धि

इस टायर की कीमत सुनकर उड़ जाएगें आपके भी होश

इस महीने में कंपनी की बिक्री में इस बढ़ोतरी के पीछे अहम भूमिका नई जगुआर एक्सएफ को पेश करना है और चीन में इसे बड़े पहियों के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने बताया कि उसकी खुदरा बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर चीन में 42 प्रतिशत और उत्तरी अमेरिका में 20 प्रतिशत बढ़ी है।

भारतीय सेना से रिटायर होगी मारुति जिप्सी, रिप्लेस करेगी टाटा सफारी स्टार्म

इस कार को देखकर दिल कह उठेगा वाह क्या कार है...

Renault Lodgy Stepway Range को ये फीचर्स बनाते है बेहद खास  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.