Aadhaar Card: आधार कार्ड को लेकर कही आपके साथ भी तो नहीं हुआ है फ्रॉड, इस तरह से करें चेक

Samachar Jagat | Monday, 08 May 2023 11:22:03 AM
Aadhaar Card: Has fraud happened with you regarding Aadhaar card, check in this way

इंटरेनट डेस्क। देशभर में लोगों के साथ आजकल फ्रॉड और धोखाधड़ी के इतने मामले बढ़ गए है की लोगों को अब हर किसी पे विश्वास ही नहीं होता है। पहले जहां पैसों को लेकर यह हो रहा था अब ये आधार कार्ड को भी लेकर हो रहा है। ऐसे में आपके पास भी कही आपका सबसे महत्वपूर्ण डॉॅक्यूमेंट आधार कार्ड नकली तो नहीं है। आपके साथ तो कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है।

ऐसे में आपकों अगर शक है कि कहीं आपका आधार कार्ड भी नकली तो नहीं तो आप इसे घर बैठे वेरीफाई कर सकते हैं। इसके लिए छोटा प्रोसेस है जिसकी मदद से आप ये काम कर सकते है।

ऐसे चेक करें 

आपको सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

इसके बाद आपकों आधार सर्विस सेक्शन में जाकर वेरीफाई आधार पर क्लिक करना है। ये सब होने के बाद आपकों अपना आधार नंबर और नीचे दिया कोड डालना है।

इसके बाद आपके सामने लिखा होगा वेरीफाई आधार तो उस पर आपकों क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने आपके असली आधार से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

pc- prbhat khabar



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.