Bank Holiday: जान ले फरवरी में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, पूरे करले अपने बकाया काम

Samachar Jagat | Monday, 29 Jan 2024 12:11:42 PM
Bank Holiday: Know how many days banks will remain closed in February, complete your outstanding work.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर फरवरी के महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम है और आपको वो पूरे करने है तो आपको जल्द से जल्द पूरे कर लेने चाहिए। इसका कारण यह है की फरवरी में बैंक के कई हालिडे आने वाले है जिसके चलते आपके काम अटक सकते है और ऐसे में आपको ये काम जल्द कर लेने चाहिए। 

जी हां भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की सूची जारी की है। भारत के बैंक फरवरी 2024 में 11 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में फरवरी महीने में बैंकों में सिर्फ 18 दिन ही काम होगा तो आए जान लेते है उन छुट्टियों की सूची के बारे में।  

फरवरी में इन तारीखों को बंद रहेंगें बैंक
4 फरवरी रविवार अवकाश
10 फरवरी दूसरे शनिवार के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे
11 फरवरी रविवार का अवकाश
14 फरवरी बसंत पंचमी के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में सभी बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे
18 फरवरी रविवार का अवकाश
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक अवकाश है।
20 फरवरी राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश 
24 फरवरी शनिवार होने के कारण अवकाश
25 फरवरी रविवार का अवकाश
26 फरवरी न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी

pc- business-standard.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.