नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने आज कहा कि वित्तीय लेन-देन के लिए ‘पे गॉव’ को शामिल करने को लेकर ईपीएफ योजना को संशोधित किया गया है। इससे पीएफ बकाए को पोर्टल के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा।
इससे ईपीएफ नियोक्ता भविष्य निधि बकाया ‘पे गॉव’ पोर्टल के जरिए दे सकते हैं।
ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि ईएफपी योजना को संशोधित किया गया है ताकि वित्तीय लेन-देन के लिए ‘पे गाव’ को शामिल किया जा सके। सभी सरकारी विभागों के लिए सरकारी सेवाओं को लेकर आनलाइन भुगतान प्राप्त करने हेतु ‘पे गॉव’ एक केंद्रीकृत प्लेटफार्म है।
फिलहाल ईपीएफओ की तरफ से भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई पीएफ की राशि प्राप्त करने के लिए एकमात्र संग्रहकर्ता है।