Fastag: फास्टैग केवाईसी के लिए बचे है आपके पास मात्र कुछ घंटे, उसके बाद पैसे देकर भी नहीं होगा काम

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Jan 2024 12:08:36 PM
Fastag: You have only a few hours left for Fastag KYC, after that work will not be done even after paying.

इंटरनेट डेस्क। फास्टैग को लेकर पिछले 10 दिन से चर्चा चल रही है और वो भी ये की अगर आप केवाईसी नहीं करवाते है तो आपका फास्टैग किसी काम का नहीं रहेगा। जी हां आज के समय में हर किसी गाड़ी पर फास्टैग लगा है और आपको कही भी जाना है तो टोल देकर ही जाना होता हैं। ऐसे में अब फास्टैग को लेकर कुछ नियम बदलने वाले हैं। 

31 जनवरी यानी आज रात तक अगर आपने फास्टैग केवाईसी पूरी नहीं की तो आपका फास्टैग काम नहीं करेगा। इसके अलावा एक और नियम बदलने जा रहा है और वो ये की  अब कोई भी एक से ज्यादा फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

31 जनवरी के बाद से अगर आपके पास दो फास्टैग हैं तो इनमें से एक ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर आपने केवाईसी भी नहीं की है तो आपको टोल प्लाजा पर दोगुना पैसा भरना होगा।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.