इंटरनेट डेस्क। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत में 714 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

इसके साथ ही सोने की कीमत 50,335 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 51,049 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी के भाव में भी 386 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इससे एक किलो चांदी की कीमत 69,708 रुपए रह गई है। इससे पिछले सत्र में एक किलो चांदी की कीमत 70,094 रुपए थी।

हालांकि वायदा कारोबार में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स पर आज दोपहर 03.49 बजे फरवरी में डिलिवरी वाले सोने की कीमत में 337 रुपए की तेजी देखने को मिली। इससे यह 50,846 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। वहीं अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने के दाम में 271 रुपए का इजाफा हुआ है। यह 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।