Government Scheme: लाड़की बहिन योजना की इस समय जारी होगी किस्त, सरकार की ओर से आया ये अपडेट

Hanuman | Tuesday, 24 Dec 2024 01:20:37 PM
Government Scheme: Installment of Ladki Bahin Yojana will be released at this time, this update has come from the government

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन्हीं में से महाराष्ट्र की लाडक़ी बहिन योजना भी है। इस योजना को लेकर अब देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से बड़ी खबर आई है। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने योजना की आगामी किस्त को लेकर जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, उन्होंने बता दिया है कि योजना की दिसंबर वाली किस्त कब मिलेगी। 

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडक़ी बहिन योजना के तहत दिसंबर माह का भुगतान माह के अंत तक लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ये भी जानकारी दी कि जिन महिला आवेदकों को अब तक भुगतान नहीं मिला है, उन्हें दिसंबर में शामिल किया जाएगा। महाराष्ट्र में मंत्री अदिति तटकरे ने इस दौरान ये भी बोल दिया किया सरकार फर्जी रूप से योजना में शामिल हुए लोगों की पहचान करने के लिए व्यापक स्तर पर सत्यापन और जांच कर रही है। 

विधानसभा सत्र के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की थी ये बात
इससे पहले नागपुर में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बोल दिया था कि लाडक़ी बहिन योजना को जारी रखा जाएगा। महाराष्ट्र सरकार की इस योजना की राशि को 1500 से बढ़ाकर 2100 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से इसे अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू करवाया जाएगा। इस योजना का वर्तमान में 2.43 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभ रही हैं। 

PC:  zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.