Government scheme: पीएम मोदी अगले महीने लॉन्च करेंगे ये योजना, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Samachar Jagat | Saturday, 21 Sep 2024 12:23:22 PM
Government scheme: PM Modi will launch this scheme next month, these people will get benefit

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों अगले महीने बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। पीएम मोदी अक्टूबर माह में विस्तारित आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लॉन्च करेंगे। केन्द्र सरकार की इस योजना में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग शामिल होंगे।

इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दी है। खबरों के अनुसार, जेपी नड्डा ने बताया कि अक्टूबर में शुरू की जाने वाली इस विस्तारित योजना से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ नागरिकों को फायदा मिलेगा।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा।  70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ये योजना बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इससे बीमारी के समय उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

PC: cnbc
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.