KYC Update: केवाईसी नहीं करवाने से हो गया है बैंक अकाउंट सस्पेंड तो इन स्टेप की मदद से कर सकते है रिऐक्टिवेट

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Sep 2023 10:49:10 AM
KYC Update: If your bank account has been suspended due to not getting KYC done, you can reactivate it with the help of these steps.

इंटरनेट डेस्क। हर किसी के पास एक से अधिक बैंक अकाउंट होते है और ऐसे में उनको संभाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार अकाउंट को मेंटेन नहीं कर पाने और आरबीआई की और से नए नए अपडेट आने का ध्यान नहीं रख पाने की स्थिति में आपका अकाउंट ससपेंड हो जाता है। हाल ही में आरबीआई ने एक गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक आपने अगर अकाउंट की केवाईसी नहीं करवाई है तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। ऐसे में आपका बैंक अकाउंट सस्पेंड जाए तो क्या करना है बताते है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि अगर कोई कस्टमर अपना पैन या फॉर्म 16 नहीं देता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा। ऐसे में बैंक की और से पहले आपको बताया जाएगा

ससपेंड होने पर ऐस करें रिऐक्टिवेट 
आपका अकाउंट बंद हो गया है तो आपको केवाईसी दस्तावेज और री-केवाईसी फॉर्म के साथ अपने बैंक अकाउंट ब्रांच जाना होगा और प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इसके अलावा, वीडियो कॉल के माध्यम से भी आप केवाईसी करवा सकते है।

साथ ही पते के साथ आप बैंक को फॉर्म भरकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

pc- news 18
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.