इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गई है। इससे लोगों को झटका लगा है।
तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। देश के चार बड़े महानगरों में डीजल की कीमत 20 से 22 पैसे और पेट्रोल की 11पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई गई है।
इससे पहले बुधवार को छोडक़र पेट्रोल और डीजल कीमत लगातार पांच दिनों तक बढ़ाई गई थी। इस अवधि में डीजल की कीमत 95 और पेट्रोल की 53 पैसे प्रति लीटर बढ़ी।
कीमत बढऩे के साथ ही अब दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपए जबकि डीजल 71.62 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 83.26 और डीजल 75.19, मुंबई में पेट्रोल 88.40 और डीजल 78.12 और चेन्नई में पेट्रोल की 84.74 रुपए और डीजल 77.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है।