PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त के लिए 15 अक्टूबर तक करले आप भी ये काम पूरे, नहीं करते रह जाएंगे आप भी इंतजार

Samachar Jagat | Monday, 09 Oct 2023 01:07:06 PM
PM Kisan Yojana: For the 15th installment, complete this work by October 15, otherwise you will not keep waiting.

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए कई योेजनाए चलाई जाती है जो किसानों को कई तरीके से लाभ देती है। इन योजना में से ही एक योजना है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना। जिसमें किसानों को सरकार की और से साल के 6 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते है। अब तक किसानों को 14 किस्ते मिल चुकी है और 15वीं का इंतजार है। 

ऐसे में आपकों बता दें की 15वीं किस्त का लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने 3 दस्तावेजों को अनिवार्य कर दिया है। भू सत्यापन और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है और उसके साथ  ईकेवासी करवाना अनिवार्य है।

ऐसे में संभावना है कि 15वीं किस्त नंवबर के पहले सप्ताह में आपके खाते में आ सकती है। लेकिन उसके पहले आपकों ये सभी काम 15 अक्टूबर तक पूरे करने होंगे अगर आप ये काम 15 अक्टूबर तक पूरे नहीं करते है तो आपकी किस्त अटक जाएगी। 

pc- zee business



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.