pm kisan yojana: बढ़ सकती है पीएम किसान योजना की राशि, 6 हजार से सीधे हो सकते है दोगुनी, सरकार बना रही प्लॉन

Samachar Jagat | Wednesday, 03 Jan 2024 10:48:13 AM
pm kisan yojana: The amount of PM Kisan Yojana may increase, it can be doubled directly from Rs 6 thousand, the government is making a plan.

इंटरनेट डेस्क। इस साल लोकसभा चुनाव होने है और ऐसे में केंद्र सरकार किसानों को लेकर कुछ बड़ा करने का फैसला ले सकती है। बता दें की  सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। ऐसे में किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता सरकार की और से दी जाती है। वो भी दो दो हजार की तीन किस्तों में। लेकिन अब ये राशि बढ़ सकती है। 

ऐसा इसलिए की यह साल आम चुनावों का है। ऐसे में सभी की निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि 1 फरवरी को पेश होने जा रहे आम-बजट में मोदी सरकार के पिटारे से क्या निकलता है। बता दें की 2019 के अंतरिम बजट में सरकार की तरफ से किसानों का डायरेक्ट फायदा पहुंचाने वाली योजना लाई गई थी। जिसका प्रभाव देखने को मिला था। 

ऐसे में 2024 के चुनावों से पहले मोदी सरकार की तरफ से कुछ नई स्कीम का ऐलान किया जा सकता है। सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये देती है, इस राशि को बढ़ाने की घोषणा भी बजट में हो सकती है। 

pc- naidunai

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.