Post Office Scheme: डाकघर की ये योजनाए संवार सकती है आपके बेटे का भविष्य, मिलेगा दबा के रिटर्न

Samachar Jagat | Friday, 22 Dec 2023 02:18:34 PM
Post Office Scheme: These post office schemes can improve your son's future, you will get good returns.

इंटरनेट डेस्क। आज के समय हर मां बाप अपनी संतान के लिए कुछ ना कुछ करने में लगे रहते है ताकी उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सकें। ऐसे में ज्यादातर पैरेंटस को बेटी के भविष्य को लेकर चिंता ज्यादा होती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम जिनसे आप अपने बेटे का भविष्य भी सवार सकते है। 

बाल जीवन बीमा योजना
आप अपने बेटे के लिए पोस्ट ऑफिस की बाल जीवन बीमा योजना ले सकते है। इस योजना में मां-बाप को रोजाना के 6 रुपए निवेश करने हांेेगे। .इस बाल जीवन बीमा योजना के तहत 5 से लेकर 20 साल तक के बच्चों के लिए ही निवेश किया जा सकता है। 

15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
इसके अलावा आप डाकघर की 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता योजना में भी निवेश कर सकते है।  इस योजना के तहत सालाना 7.01 चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। इस योजना में न्यूनतम राशि जो तय है वह 500 रुपए है और अधिकतम डेढ़ लाख यानी आप अपनी सुविधा अनुसार इस योजना को सेट कर सकते हैं। इसमें आप चाहे तो किश्तों के जरिए भी पैसे भर सकते हैं।

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.