PVY: पीएम विश्वकर्मा योजना में आप भी कर सकते है आवेदन, लेकिन उसके पहले जांच ले आप भी पात्रता

Samachar Jagat | Thursday, 04 Jan 2024 01:20:48 PM
PVY: You can also apply for PM Vishwakarma Yojana, but before that check your eligibility.

इंटरनेट डेस्क। देश में केंद्र सरकार छोट छोटे कामगारों के लिए कई तरह की योजना चलाती है ताकी उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो और उनका जीवन यापन होता रहे। ऐसे में सरकार ने हाल ही में एक योजना शुरू की है जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। एसे में आज हम जानेंगे की इस योजना में कौन पात्र है और कौन इसका लाभ उठा सकते है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है, जिन्हें आर्थिक लाभ दिए जाते हैं पर ये सिर्फ पात्र लोगों को ही मिलता है और ये पात्र लोग कौन है जान लेते है। 

इस लिस्ट में सुनार, दर्जी, मूर्तिकार, अस्त्रकार, पत्थर तराशने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले हैं राजमिस्त्री, धोबी, नाव निर्माता, ताला बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, नाई, मालाकार या फिर लोहार इस योजना के लिए पात्र हैं।

PC- punjabkesari.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.