- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। आज एक बार इन दोनों ही ईंधनों ने लोगों को झटका दिया है।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर महंगा किया है। कीमतों में लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी होने के कारण आज प्रदेश में पेट्रोल 97.10 और डीजल 89.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन 13 दिनों में पेट्रोल में 4.21 रुपए और डीजल में 4.47 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुकी है। जिस प्रकार से कीमतें बढ़ रही है उसे देखते हुए तो राजधानी जयपु में जल्द ही 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच सकता है।
प्रीमियम पेट्रोल आज 99.88 रुपए और डीजल 93.11 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कल तक प्रीमियम पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपए के पार पहुंच सकती है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।