RBI: बजाज फाइनेंस को आरबीआई ने दिया बड़ा झटका, ग्राहकों पर भी पड़ेगा इसका असर

Samachar Jagat | Thursday, 16 Nov 2023 12:30:51 PM
RBI: RBI gave a big blow to Bajaj Finance, its customers will also be affected.

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर बजाज फाइनेंस के ग्राहक हैं और आप इससे लोन लेते या फिर आपका लोन चल रहा है तो फिर ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। खबरों की माने तो केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को बड़ा झटका दिया है जिसका असर सीधा ग्राहकों पर भी होगा। 

खबरों की माने तो आरबीआई ने बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट- ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा  के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन की मंजूरी और वितरण रोकने का निर्देश दिया है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक कंपनी ने डिजिटल लोन दिशा निर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं किया था। बयान में कहा गया, कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

pc- Mint


 



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.