नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने बांड जारी कर 5,००० करोड़ रुपये जुटाये हैं। बैंक ने कहा कि यह राशि बासेल-तीन अनुकूल बांड जारी कर जुटायी गयी है।
एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि पूंजी जुटाने से संबंधित निदेशकों की समिति ने सोमवार को बैठक की और बासेल-3 के अनुकूल 5०,००० गैर-परिवर्तनीय बांड जारी करने को मंजूरी दे दी।
बैंक ने कहा कि सब्सक्राइबर को 5.83 प्रतिशत की कूपन दर पर पांच हजार करोड़ रुपये के बांड जारी किये गये। इनके लिये सालाना आधार पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। (एजेंसी)