डेट्रॉयट। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बावजूद टेस्ला ने दूसरी तिमाही में 1०.4 करोड़ डॉलर का मुनाफा कमाया है। लॉकडाउन की वजह से इलेक्ट्रिक कार और सौर पैनल कंपनी का अमेरिका का असेंबली कारखाना करीब सात सप्ताह तक बंद रहा था। इसके बावजूद टेस्ला ने लाभ कमाया है।
यह लगातार चौथी तिमाही है जबकि कंपनी मुनाफ़े में रही है। इस तरह कंपनी एसएंडपी 5०० इंडेक्स में शामिल होने की पात्र बन गई है। इस बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।
स्थानीय सरकार के अंकुशों की वजह से कंपनी को अपने फ्रीमॉन्ट, कैलिफोर्निया के कारखाने को 23 मार्च से 11 मई तक बंद रखना पड़ा था। कंपनी ने कारखाना बंद रहने के दौरान अपने करीब 1०,००० कर्मचारियों को वेतन, स्वास्थ्य लाभ तथा अन्य लाभ दिए थे। (एजेंसी)