- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने-चांदी कीमतों में आज गिरावट आई है। बुधवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत में 0.33 फीसदी गिरकर देखने को मिली है। इससे 10 ग्राम सोना 45, 767 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में भी 0.28 प्रतिशत की गिरावट सामने आई है। चांदी की एक किलो की कीमत 65 हजार 715 रुपए हो गई है।
इस समय लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि इस सप्ताह सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने की कीमत 46,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकती है।
वहीं, चांदी की प्रति किलोग्राम कीमत भी बढक़र 69 हजार रुपए हो सकती है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भी अगले सप्ताह सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।