इंटरनेट डेस्क। नए साल पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। इस प्रकार लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतेें स्थिर रही है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नए साल की पहली तारीख को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपए और डीजल की प्रति लीटर कीमत 73.87 रुपए हैं। हालांकि 20 नवंबर से पेट्रोल 2.55 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपए और डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए और डीजल के दाम 80.51 प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई पेट्रोल 86.51 रुपए और डीजल 79.21 रुपए प्रति लीटर है।
वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 86.51 और डीजल 78.31 रुपए और नोएडा में पेट्रोल 83.67 और डीजल 74.29 रुपए प्रति लीटर है। गौरलतब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे तय होती है।