इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर से बदलाव नहीं किया गया है।

प्रति दिन तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के नए दाम निर्धारित किए जाते हैं। पिछले 18 दिनों से तेल कंपनियों की ओर से दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपए और डीजल की कीमत 73.87 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपए और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 85.19 और डीजल 77.44 रुपए तथा और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 86.51 और डीजल 79.21 रुपए प्रति लीटर है।