UPI: आपके पास भी हैं एक से अधिक UPI-ID तो उठाना पड़ सकता है नुकसान, जाने कैसे

Samachar Jagat | Saturday, 25 Nov 2023 12:42:36 PM
UPI: If you have more than one UPI-ID then you may have to bear loss, know how

इंटरनेट डेस्क। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलने से ढ़ेर सारा फायदा लोगों को मिलने लगा  है। इससे दूर बैठे लोगों को भी घर बैठे पैमेंट मिल जाता है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई का काफी योगदान है। वैसे यूपीआई पेमेंट काफी सिक्योर भी है। ऐसे में आज हम बता रहे है की अगर आप एक से ज्यादा यूपीआई आईडी का उपयोग करते है तो वो कितनी स्कियोर है और उसका क्या नुकसान हो सकता है।  

यूपीआई ट्रांजेक्शन क्या है
यूपीआई पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन है। इसका मतलब है कि यूपीआई के जरिये आसानी से बिना कैश के ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। आप अपने स्मार्ट फोन या फिर फीचर फोन से भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। 

एक से अधिक यूपीआई आईडी के नुकसान
अगर आप एक से ज्यादा यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। हैकर्स सिक्योरिटी सिस्टम में किसी लूपहोल का फायदा उठाकर डेटा चोरी कर सकते हैं। अलग यूपीआई आईडी को लेकर कंफ्यूजन भी बढ़ सकता है। इससे आपका कैशफ्लो भी प्रभावित हो सकता है। 

PC- business-standard.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.