Utility News: ATM से निकल गए है फटे हुए नोट तो क्या करना होगा आपको, कैसे करवा सकते है चेंज?

Samachar Jagat | Wednesday, 04 Oct 2023 12:30:23 PM
Utility News: If torn notes have come out of the ATM, what should you do, how can you get the change done?

इंटरनेट डेस्क। आप भी एटीएम पर पैसा निकालने जाते है तो कई बार आपके पास फटा हुआ नोट आ जाता है। इस स्थिति में आपको यह टेंशन हो जाती है की ये नोट चलेगा या नहीं अगर नहीं चला तो इसे कैसे बदलवा सकते है आदी। इस स्थिति में आपको चिंतित होने के जरूरत नहीं है, बस आपको उस नोट को लेकर बैंक जाना है और बदलवा लेना है।

बता दें की भारतीय रिज़र्व बैंक ने कटे-फटे और पुराने नोटों को बदलने के लिए नियम बनाए हैं। जिसके अनुसार बैंक एटीएम से निकले कटे-फटे नोटों को बदलने की मना नहीं कर सकता है। इन नोटों को बैंक को बदलना होता है। जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यदि बैंक नोट बदलने से मना करता है तो उस पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। एक भी जारी किया गया है और सर्कुलर के मुताबिक एटीएम से निकलने वाले कटे-फटे, पुराने नोटों से लेकर नकली नोटों तक की जिम्मेदारी बैंक की होती है।

PC- JAGRAN



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.