पीएम धन-धान्य कृषि योजना को लेकर Bhajanlal ने बोल दी है ये बात, कहा- प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में…

Hanuman | Saturday, 11 Oct 2025 03:44:21 PM
Bhajanlal has said this about the PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme, saying – under the visionary leadership of the Prime Minister…

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि विकास एवं किसान कल्याण से संबंधित ₹42,000 करोड़ से अधिक की विविध योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किए जाने को लेकर सीएम भजनलाल ने आज बड़ी बात कही है।

सीएम भजनलाल शर्मा आज एक्स के माध्यम से कहा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि विकास एवं किसान कल्याण से संबंधित ₹42,000 करोड़ से अधिक की विविध योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना और इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने विचार साझा किए।

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आरंभ की गई यह पहल कृषि क्षेत्र को आधुनिकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाएगी। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्राप्त होगी। साथ ही, ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’में राजस्थान के आठ जिलों को सम्मिलित किए जाने से प्रदेश के कृषक भाइयों को नई तकनीक और अवसरों का लाभ मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन और किसानों की समृद्धि में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

PC:  X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.