- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों के मामले में प्रति दिन नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। प्रदेश में इस खतरनाक वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को इस साल के एक दिन के सर्वाधिक मरीज प्रदेश में मिले हैं।
राजस्थान में गुरुवार को रिकॉर्ड 715 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 3,27,890 हो गई। जबकि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढक़र 5149 हो गई है। इस वायरस के कारण प्रदेश में अब तक 2808 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के सर्वाधिक 127 नए मरीज जोधपुर जिले से सामने आए हैं। वहीं कोटा से 80, जयपुर से 77, उदयपुर से 67, डूंगरपुर से 55 और अजमेर से 54 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इन जिलों के अलावा सिरोही से 49, भीलवाडा-राजसमंद से 22-22, बारां से 18, अलवर-प्रतापगढ़-चित्तौडग़ढ़ से 14-14, नागौर से 13 और सीकर से 12 कोरोना के नए मामले प्रकाश में आए हैं।