- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। अब दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ट्यूशन टीचर को अगवा कर उसके साथ झांसी में दुष्कर्म की घिनौती वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में अया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कालू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता की ओर से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता घरों में जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। करीब चार-पांच माह पहले वह अपने घर के पास मंदिर गई थी। इस दौरान पीडि़ता की एक महिला से उसकी मुलाकात हुई। महिला ने पीडि़ता को अपने बच्चों को घर में ट्यूशन पढ़ाने की बात कही।
पीडि़ता घर ट्यूशन पढ़ाने गई तो उसे घर पर केवल महिला का भाई कालू प्रसाद मिला। इस दौरान कालू ने मौके का फायदा उठाकर टीचर को धमकी देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने टीचर को इस बात की जानकारी किसी को बताने पर छोटे भाई की हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद से पीडि़ता ने ट्यूशन का काम छोड़ दिया।
पीडि़ता के साथ कई बार किया दुष्कर्म
इसके बाद 21 दिसंबर को आरोपी की बहन से पीडि़ता की फिर मुलाकात हुई। इसके बाद महिला फिर से उसे अपने घर ले गई। पीडि़ता ने बताया कि इस दौरान उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाया गया। जिससे वह बेहोश हा गई। होश आने पर युवती ने खुद को अंजान जगह पर पाया। पीडि़ता ने बताया कि कालू ने बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। मेडिकल जांच में खुलासा हुआ कि पीडि़ता गर्भवती है।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें