Dotasra ने अब किसानों को लेकर भजनलाल सरकार से कर डाली है ये मांग

Samachar Jagat | Monday, 02 Sep 2024 03:37:21 PM
Dotasra has now made this demand from Bhajanlal government regarding farmers

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब होने पर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांगी की है। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आज ट्वीट किया कि प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह ख्राब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का तत्काल निर्देश देना चाहिए एवं विशेष गिरदावरी करवा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द देना चाहिए।

वहीं गोविंद सिंह डोटसरा ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार का जंगलराज महिलाओं के लिए अभिशाप बन गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट बता रही है कि महिलाओं की अस्मिता को चोट पहुंचाने में मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर अव्वल है। महिला अपराध को लेकर प्रदेश के हालात गंभीर है, अब किस मुंह से कानून व्यवस्था की बात करोगे मुख्यमंत्री जी?

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.