- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेता मदन दिलावर के किसानों के प्रति दिए बयान को शर्मनाक करार दिया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने विधायक मदद दिलावर के इस बयान के लिए भाजपा को भी निशाने पर लिया है।
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है। गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर जी का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है। जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुँचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं ? आपका यह बयान भाजपा की सोच दर्शाता है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के साथ शुक्रवार को हुई वार्ता एक बार फिर से बेनतीजा रही है। अब एक बार फिर से 15 जनवरी को वार्ता होगी।