शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के थोरांग गांव के 42 निवासियों में से एक को छोड़कर सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बेहद कम आबादी वाले इस जनजातीय जिले में 2.83 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार थोरांग गाव में 41 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद 31,5०० की आबादी वाले लाहौल-स्पीति में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 89० हो गई है, जो कुल आबादी का 2.83 प्रतिशत है।
अक्टूबर की शुरुआत में स्पीति घाटी के रांग्रिक गांव के 39 निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। लाहौल-स्पीति में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल 89० में से 479 लोग ठीक हो चुके हैं। 4०6 लोग अब भी संक्रमित हैं। पांच लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। (एजेंसी)