Jharkhand: होटल में युवती के साथ बना लिए शारीरिक संबंध, फिर करने लगा ऐसा...

Hanuman | Friday, 25 Apr 2025 02:54:55 PM
Jharkhand: Had physical relations with a girl in a hotel, then started doing this..

खेल  डेस्क। झारखंड से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां रामगढ़ से एनजीओ में काम दिलाने के बहाने बोकारो जिले की एक युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

वहीं आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बताया कि आरोपित युवक अजमल अंसारी बोकारो जिले का निवासी है। दुष्कर्म की  घटना रामगढ़ मेन रोड स्थित होटल पायल घटी।  

पीडि़त युवती ने बताया कि गुरु सारथी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन नामक एनजीओ में उसे काम करने बहाने अजमल अंसारी ने उसे झांसा दिया था। उसने युवती को रामगढ़ में बुलाकर होटल व अन्य स्थानों पर बुलाया। इस दौरान अंसारी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बन लिए। रामगढ़ के पायल होटल में भी युवती का बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसे वायरल करने की वह युवती को धतकी देता था। 

PC: grehlakshmi

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.