Madhya Pradesh: तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Samachar Jagat | Monday, 15 May 2023 03:46:06 PM
Madhya Pradesh: Tehsildar arrested taking bribe of 50 thousand

रायसेन। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम ने रायसेन जिले के एक तहसीलदार को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के बाबू आर एन साहू को नामांतरण के एक प्रकरण में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में मंडीदीप निवासी आवेदक विवेक मालवीय ने शिकायत की थी।लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि आवेदक ने पुलिस अधीक्षक भोपाल को शिकायत की थी की वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है।

उसके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक भोपाल, मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आर एन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ लिया गया। 

Pc:www.jagran.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.