Rajasthan: नौ जिलों और तीन संभागों को खत्म करने के बाद सीएम भजनलाल ने किया ऐसा, भाजपा विधायकों...

Hanuman | Monday, 30 Dec 2024 01:21:08 PM
Rajasthan: After abolishing nine districts and three divisions, CM Bhajanlal did this, BJP MLAs...

जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा गहलोत राज्य बने नौ जिलों और तीन संभागों को खत्म करने का बड़ा फैसला लेने के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को भाजपा विधायकों से बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की है।  सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ निरन्तर बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का फीडबैक भी लेवें। इन घोषणाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

इस संबंध में की विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के विधायकों से बजट घोषणाओं केे विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति, जमीन आवंटन और प्रगतिरत कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विधायकों से कहा कि आमजन के कल्याण एवं क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप जनहित के विकास कार्यों की सूची बनाकर भेजें ताकि इन्हें आगामी बजट में शामिल किया जा सके।

राज्य सरकार के कार्यों, योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश के भी दिए
सीएम भजनलाल लाल ने इस दौरान विधायकें को मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों के संचालन, अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना और खेलो इंडिया अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देंश दिए। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों, योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.